BACHELOR OF PHYSICAL EDUCATION
B.P.ED. COURSE KYA HAI
जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

बी.पी.एड. क्या है, बी.ए.बी.एड. कैसे करें? (Bachelor of Physical Education): यदि आप भी अध्यापक बनना चाहते हैं। यदि आप भी अपने ज्ञान को लोगों तक पहुँचाने में रूचि रखते हैं। तथा साथ ही साथ आपको शारीरिक शिक्षा में भी रूचि है और आप लोगों को भी शारीरिक  रूप से फिट रहने में सहायता कर सकते हैं। तो B.P.Ed. कोर्स आपके लिए ही बना है।

आज हम बात करेंगे B.P.Ed. कोर्स के विषय में। यह कोर्स कैसे आज के समय में विद्यार्थियों की पसंदीदा कोर्स में शामिल हो रहा है रहा है। तथा साथ ही साथ यह भी जानेगे कि इस कोर्स को करने के बाद नौकरियों की क्या  संभावनाएं हैं।

Bachelor of Physical Education

B.P.Ed. Course kya hai?

B.P.Ed. कोर्स क्या है? What is B.P.Ed. Coruse?

यह एक Under Graduate Degree Course कोर्स है जो शरीरीरिक दक्षता में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए पहली पसंद है।। इस कोर्स में शारीरिक शिक्षा के विषय में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स को करके प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा के अध्यापक बन सकते हैं। विद्यार्थियों को पढाई के साथ साथ शारीरिक रूप से भी फिट रहना होता है। जिससे कि वह स्वस्थ होकर पढाई कर सकें। इसलिए प्रत्येक विद्यालय में सरकार शारीरिक शिक्षा के अध्यापक की नियुक्ति करती है। विद्यार्थियों को खेल की शिक्षा देना, व्यायाम तथा योग आदि की शिक्षा प्रदान करना शारीरिक शिक्षक का ही दायित्व होता है।

यह भी पढ़ें: M.Com क्या है और कैसे करें ? 

BACHELOR OF PHYSICAL EDUCATION COURSE DETAILS

बी.पी.एड. कोर्स का पूरा नाम क्या है ? (Full form of B.P.Ed.)

B.P.Ed. कोर्स का पूरा नाम Bachelor of Physical Education है।

B.P.Ed. कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है? (Eligibility for B.P.Ed. Course?)

  1. तीन साल का कोर्स (Three Years B.P.Ed. Course)

  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से फिजिकल एजुकेशन विषय के साथ किसी भी संकाय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12th उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  1. एक साल का कोर्स (One Year B.P.Ed. Course)

  • जिन विद्यार्थियों ने ग्रेजुएशन में एक विषय के रूप में फिजिकल एजुकेशन की पढाई की हो, उनके लिए इस कोर्स की अवधि 1 साल की है।

बी.पी.एड. में एडमिशन कैसे होता है

  • B.P.Ed. कोर्स में प्रवेश के लिए B.P.Ed. Entrance Exam तथा Interview पास करना आवश्यक है।
  • B.P.Ed. कोर्स में प्रवेश के लिए शारीरिक दक्षता की परीक्षा पास करना आवश्यक है

B.P.Ed. Course कितने साल का है ?

  • जो विद्यार्थी 12th के बाद B.P.Ed. कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए यह कोर्स 3 years का है।
  • जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन के बाद B.P.Ed. कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए यह कोर्स 1 year का है।

बी. पी. एड. की फीस कितनी होती है ?

इस कोर्स की फीस विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं विद्यालयों में भिन्न भिन्न हो सकती है।

बी. पी. एड. प्रवेश परीक्षा पास करना आवश्यक है। (B.P.Ed. Entrance Exam)

इस कोर्स में प्रवेश के लिए आपको सम्बंधित कॉलेज / विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा पास करना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें: MBA क्या है और कैसे करें ? 

बी. पी. एड. में एडमिशन कैसे होता है ? (B.P.Ed. Admission)

  • सर्वप्रथम आपको विश्वविद्यालय का चयन करना होता है कि आपको कहाँ से और किस कॉलेज/ विश्वविद्यालय से यह कोर्स करना है
  • आपको उस कॉलेज/ विश्वविद्यालय से कोर्स के विषय में जानकारी एकत्रित करना आवश्यक है जैसे – B.P.Ed. Course Details, Course Fees, Course Duration, Entrance Examination Date,  Course Subjects etc.
  • उसके पश्चात उस कॉलेज /विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होकर कोर्स के नियमानुसार प्रवेश लेना होता है।

b-p-ed-kya-hai-kaise-kare

Bachelors degree in Physical Education

बी. पी. एड. करने से क्या लाभ है? (Advantage of BP.Ed.)

आप प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्पोर्ट्स टीचर, पीटीआई टीचर, योगा टीचर के अध्यापक बन सकते हैं। आप विभिन्न प्राइवेट स्कूल्स में भी इन पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान समय में स्वास्थय पर ध्यान देने के कारन फिटनेस टीचर्स या ट्रेनर्स की मांग लगातार बढ़ रही है।

  • Physical trainer
  • Sports Teacher
  • Physical Education Teacher in Government Schools
  • Physical Education Teacher in Private Schools
  • Yoga Teacher

बी.पी.एड. के बाद सरकारी नौकरी (Government Job after B.P.Ed.):

सरकार प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फिजिकल एजुकेशन टीचर की नियुक्ति करती है। जो अभ्यर्थी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वह समय-समय पर सरकार द्वारा निकाली गयी विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। विज्ञप्ति के नियमानुसार सभी पात्रता को पूरी करने के पश्चात वह सरकारी अध्यापक बन सकते हैं।

बी. पी. एड. कोर्स के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

इस कोर्स को करने के पश्चात आपको लगभग 2 लाख से लेकर 5 लाख रूपये वार्षिक तक का वेतन मिल सकता है। यह विभिन्न पदों, स्थानों तथा संस्थाओं के अनुसार भिन्न- भिन्न हो सकता है।

दोस्तों उम्मीद है “बी.पी.एड. क्या है, बी.पी.एड. कैसे करें? (Bachelor of Physical Education)” के माध्यम से आपको बी.पी.एड. कोर्स की पूरी जानकारी मिली होगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें। आप अपनी राय हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी भेज सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें:

CTET क्या होता है ? CTET की तैयारी कैसे करें?

अध्यापक कैसे बनें? अध्यापक बनने की पूरी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.