हीरों से भरा खेत Heeron se Bhara Khet
हीरों से भरा खेत (Heeron se Bhara Khet): बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपनी जिंदगी में इसलिए खुश नहीं हैं क्योंकि उनको लगता है कि उनके पास अवसर ही नहीं है। वे ये सोचते हैं कि यदि उन्हें अवसर मिल जाएं तो वे जिंदगी में बहुत कुछ कर सकते हैं। दोस्तों इस पोस्ट में हम देखेंगे कि आखिर हमारे पास अवसरों की कमी क्यों है ? और हम कैसे अपनी परिस्थितियों को अवसरों में तब्दील कर सकते हैं। यहाँ पर एक छोटी सी कहानी दी गयी है जो हमको अवसरों की हकीकत सिखाती है। ये खूबसूरत कहानी हमने पढ़ी है Shiv Khera द्वारा लिखी गयी बेहतरीन बुक YOU CAN WIN में। तो चलिए इस कहानी की ओर बढ़ते हैं।
एक किसान था जो अपनी जिंदगी में बहुत खुश था। उसकी ख़ुशी का कारण ये था क्योंकि वो क्योंकिअपनी जिंदगी से संतुष्ट था। एक दिन एक आदमी उसके पास आया। उस आदमी ने उसे बताया कि हीरा इस दुनिया की बहुत कीमती चीज है। यदि किसी के पास वो हो तो वो इंसान सबसे अमीर बन सकता है। यदि किसी के पास मुट्ठी भर बड़ा हीरा भी हो तो वो इंसान चाहे तो एक देश खरीद सकता है। अब वो इंसान किसान के यहाँ से चला गया।
हीरों की बात सुनकर किसान उनके बारे में सोचने लगा। उसने सोचा की यदि सच में मेरे पास हीरे हों तो मैं अपनी जिंदगी में बहुत कुछ हासिल कर सकता हूँ। हीरों के बारे में सोच-सोचकर वो बैचेन हो गया। अब उसका मन किसी भी काम में नहीं लग रहा था। बस वो हीरों के बारे में ही सोचता रहता था। उसकी ख़ुशी गायब हो गयी।
फिर उसने फैसला किया कि वो हीरे ढूंढ़कर लाएगा और अपनी जिंदगी को खुशियों से भर देगा। उसने अपने सारे खेत बेच दिए और हीरों की खोज में निकल पड़ा। उसने उन्हें देश में-विदेश में हर जगह ढूँढा। बहुत दिन बीत गए लेकिन उसे हीरे कहीं नहीं मिले। वो शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से इतना हताश और निराश हो गया की उसने एक नदी में कूदकर खुदखुशी कर ली।
अब इधर जिसने उस किसान के खेत खरीदे थे वो उन खेतों में एक दिन वहां अपने ऊंटों को पानी पीला रहा था। वहां उसने एक चमकदार पत्थर को देखा। उसको वो पत्थर इतना खूबसूरत लगा कि उसने उसे अपनी बैठक में सजा दिया। अब अगले दिन उसके घर पर वो आदमी आया जिसने किसान को हीरों के बारे में बताया था। उसने उस चमकीले पत्थर को देखकर अचानक उस नए मालिक से पुछा कि क्या वो किसान लौट आया है। इस पर उस नए मालिक ने कहा कि नहीं लेकिन आप ऐसा क्यों पूछ रहे हैं। इस पर उस आदमी ने कहा कि क्योंकि ये पत्थर हीरा है। इस पर नए मालिक ने कहा कि नहीं आपको अवश्य ही कोई गलतफहमी है क्योंकि ये एक पत्थर है जिसे मैंने अपने खेतों से उठाया है। वहां ऐसे और भी पत्थर हैं।
इस पर उस आदमी ने कहा कि नहीं मैं हीरों को देखते ही पहचान जाता हूँ। वे दोनों खेतों में बाकी पत्थरों को देखने के लिए गए। वहां जाकर उन्होंने देखा कि वहां ऐसे बहुत से चमकीले पत्थर थे। उन्होंने वहां से बहुत से पत्थर उठाये और उन्हें जांच के लिए भेज दिया। जांच के बाद पता चला कि वे सब पत्थर हीरे ही थे। उस खेत में बहुत सारे हीरे दबे हुए थे।
दोस्तों अब सोचो कि वो किसान जिन हीरों की तलाश में पूरी दुनिया में कर रहा था। वे उसके अपने ही खेत में थे। लेकिन उसने उनकी तलाश वहां नहीं की। इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है ?
हमारे जीवन में भी इसी प्रकार से अवसर मौजूद हैं लेकिन हम उन्हें पहचान नहीं पाते हैं। दूसरे की थाली सबको अच्छी लगती है।
हम सबको लगता है कि हमारी परिस्थिति अच्छी नहीं है और दूसरे की परिस्थिति हमसे बहुत अच्छी है। हम अपना काम छोड़कर दूसरों के काम में तरक्की ढूंढते हैं। जिसके कारन हम न तो अपना काम ही कर पाते हैं और न ही दूसरे के काम को कर पाते हैं।
जिंदगी हमको हर कदम पर कोई न कोई अवसर अवश्य देती है। बस जरुरत है उसे पहचानने की और उस पर अमल करने की।
आप जिस चीज में अच्छे हो, जिस कार्य को करने में आपको ख़ुशी मिलती है। यदि आप उस कार्य में जी जान से मेहनत करेंगे तो आपको कामयाबी जरूर मिलेगी।
कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। आप जिस काम को कर रहे हैं बस उसमे अपनी पूरी जी जान लगा दें। आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। उदाहरण के लिए हमारे आस पास ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्होंने एक छोटी सी दूकान से अपना काम शुरू किया था और आज वो बहुत बड़े शोरूम के मालिक हैं।
दोस्तों यदि आपके पास जज्बा है, जूनून है कुछ करने का, तो अवसर आपके दरवाजे पर ही हैं। बस आप उन्हें देखकर आँख बंद मत करो। दूसरों को देखकर काम मत करो। अपने अंदर झांखकर देखो कि आपको ख़ुशी किस चीज से मिलती है। ऐसा कौन सा काम है जिसे आप बिना रुके, बिना थके कर सकते हो। और जिसे करने के बाद आप अच्छा महसूस करते हो। उस काम से लोगों की जिंदगी में कोई वैल्यू एड कर सकते हो।
दोस्तों आपको ये कहानी हीरों से भरा खेत (Heeron se Bhara Khet) कैसे लगी हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताएं। और यदि आप भी अपनी जिंदगी में सफलता के शिखर तक पहुंचना चाहते हो तो Shiv Khera की बुक YOU CAN WIN को जरूर पढ़ें। ये बुक आपके अंदर जीने का एक नया उत्साह भर देगी।