MCA क्या है? MCA Course कैसे करें?

एम.सी.ए. क्या है? एम.सी.ए. कैसे करें? (MCA Kya Hai? MCA Course Kaise Kare): बदलते वक़्त के साथ नौकरियों का स्वरुप, नौकरियों के प्रकार, Job Profile में बहुत दद्लाव आया है। तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में जिस चीज ने हर दफ्तर में अपनी जगह कोने कोने में बनायीं है वह है कंप्यूटर। Computer आज के युग की एक ऐसी जरुरत है जिसके बिना किसी भी कार्य की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

यूँ तो Computer क्षेत्र बहुत विस्तृत क्षेत्र है। किन्तु हर Office/Company की अपनी कुछ जरूरतें हैं। हर Office की अलग कार्यशैली है। हर Office में Computer तो एक जैसे ही लगे रहते हैं। किन्तु कार्य करने के Software, Applications की आवश्यकता उनके कार्यप्रणाली तथा सुविधा के हिसाब से अलग अलग हो सकती है। इस आवश्यकता की पूर्ती के लिए उनको Software तथा Applications की आवश्यकता होती है। यह कार्य MCA Professionals करते हैं। चाहे वह किसी छोटी कंपनी का office हो या फिर किसी multinational company का office, हर जगह MCA Professionals की मांग रहती है। आप अपने मोबाइल में इतनी ऍप्लिकेशन्स का प्रयोग करते हैं वह भी MCA Professionals बनाते हैं। 

अब आपके मन में कुछ सवाल गूँज रहे होंगे जैसे – MCA kya Hai, MCA kaise kare, MCA ke liye minimum qualification kitni hai, MCA karne se kya fayada hai, MCA karne ke baad salary kitni milti hai, आदि। आपके इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिल जायेंगे। इस लेख में हम आपको बताएँगे कि मका में किस प्रकार आप अपना भविष्य बना सकते हैं।

 MCA Course की पूरी जानकारी हिंदी में

What is MCA Course full information in Hindi

MCA क्या है? (What is MCA Course?)

यह एक Professional Post Graduate Degree Program है। MCA Degree आपको Computer Applications क्षेत्र का Expert बनने के लिए किया जाता है। यदि आपकी रूचि Computer Applications, Computer Networking तथा Computer Software की तरफ है और आप भी Computer Expert बनना चाहते हैं तो आपके लिए MCA एक बेहतरीन Course है। इसके द्वारा आप Software बनाना, Web Applications बनाना, Mobile Applications बनाना, Computer Networking, Web Development आदि सीख सकते हैं। MCA करके अपना सूचना प्रौद्योगिकी (IT Industry) के क्षेत्र में अपना नाम रौशन कर सकते हैं। MCA Course Details in Hindi.

MCA कोर्स का पूरा नाम क्या है? (What is the Full form of MCA)

एम.सी.ए. कोर्स का पूरा नाम Master of Computer Application है। 

MCA कितने साल का कोर्स है?  (MCA Course Duration)

यह तीन साल का Post Graduate Course है। जो 6 सेमेस्टर में बनता हुआ है। एक सेमेस्टर की अवधि 6 महीने है। इन तीन सालों के दौरान आप Computer Organization & Architecture, Operating System, Database Management Systems, IT Lab, Network Programming, Organizational Behavior, Programming & Data Structure, Compute Communication Network, Software Engineering आदि महत्वपूर्ण विषयों के साथ एक Computer Expert बनते हैं। 

mca-kya-hai-mca-course-ful-information-in-hindi

MCA के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है? (MCA Eligibility)

  • एम.सी.ए. में प्रवेश के लिए Under Graduate में BA / B.Com / B.Sc. / BCA की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
  • Graduation में 50%-60% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
  • 12th में या Graduation में एक विषय Mathematics अवश्य होना चाहिए।

प्राप्तांकों का प्रतिशत तथा प्रवेश के नियम अलग अलग College / University के नियमानुसार अलग अलग हो सकता है।किसी भी में प्रवेश लेने से पहले प्रवेश के नियम तथा वांछित योग्यता आदि को ध्यान से पढ़ें।

MCA Course full details in Hindi

MCA के लिए आवश्यक कौशल (Skills Required for MCA):

  • आपके पास अच्छी Communications skills होनी चाहिए।
  • आपको अपने ऊपर Confidence होना चाहिए।
  • आपका नजरिया सकारात्मक (Positive attitude) होना चाहिए।
  • आपकी Good Programming Skills होनी चाहिए।
  • आपको हमेशा नवीनतम तकनीक (latest technology) के विषय में रूचि एवं जानकारी होनी चाहिए।
  • आपको C, C++, Java, .Net आदि का अच्छा ज्ञान होना चाहिए

MCA के विषय (MCA Course Subjects):

  • Introduction to Information Technology
  • Computer Organization
  • Operating Systems
  • Network Programming
  • Software Engineering
  • Organizational Behavior
  • Mathematical Foundation
  • Statistical Computing
  • Data Base Management System
  • Optimization Techniques
  • Management Support System
  • Oral and Wireless Communication etc.

प्रसिद्ध MCA कोर्स (Popular MCA Specializations)

Top MCA Specializations / Best MCA Specializations

  • Application Software
  • System Management
  • Software Development
  • Troubleshooting
  • Networking
  • Systems Engineering
  • Internet

MCA की फीस कितनी है? (MCA ki fees kitni hoti hai)

एम.सी.ए. की फीस लगभग 50,000/- से लेकर 2.5 लाख रूपये प्रतिवर्ष तक हो सकती है। एम.सी.ए. की फीस अलग अलग College / University में भिन्न भिन्न हो सकती है। इसलिए प्रवेश लेने से पहले फीस की जानकारी लेना आवश्यक है।

How to do MCA Course in Hindi, Career Options after MCA Course

एम.सी.ए. के बाद करियर के विकल्प (Career Options for MCA Graduates):

MCA Course Benefits: एम.सी.ए. करने के बाद Candidates विभिन्न पदों जैसे-

  • Application Developer
  • Software Developer
  • Computer System Analyst
  • Technical Consultant
  • Project Manager
  • Database Engineer
  • Hardware Engineer
  • Web Designer
  • Web Developer
  • Computer Lab In charge
  • System Administrator

आदि तथा इनके अलावा अपनी अपनी योग्यता के अनुसार  अन्य Technical Posts के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

MCA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? (MCA karne ke baad kitni salary milti hai)

एम.सी.ए. करने के बाद प्रारम्भ में लगभग 4-5 लाख रूपये वार्षिक Salary Packager मिलता है। यह Candidate की योग्यता पर भी निर्भर करता है। अच्छे Candidate अपने Knowledge और Experience के आधार पर इससे भी अच्छा सैलरी पैकेज प्राप्त करते हैं।

दोस्तों, उम्मीद है इस लेख “एम.सी.ए. क्या है? एम.सी.ए. कैसे करें? (MCA Kya Hai? MCA Course Kaise Kare)के माध्यम से आपको MCA Course full Information in Hindi मिल गयी होगी। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो हो इसे अन्य व्यक्तियों तक भी शेयर कीजिये। धन्यवाद 

यह भी पढ़ें:

BCA क्या है? BCA के बाद करियर की क्या संभावनाएं हैं?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.