IIMs पूरे विश्व में अपनी HIGH QUALITY EDUCATION के लिए जाने जाते हैं। IIM से निकले हुए स्टूडेंट दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करते हैं। तो ऐसे इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना किसका सपना नहीं होता है। भारत में 20 IIMs हैं। इनमे एडमिशन लेने के लिए आपको CAT (Common Admission Test) clear करना होता है।
Category: More
एक अच्छा सेल्समैन कैसे बनें?
बहुत लोगों के द्वारा Sales की जॉब को बहुत Tough Job माना जाता है। आपने भी अक्सर सुना होगा कि मुझसे यह कार्य नहीं होगा। क्योंकि मैं किसी को अपनी बातों से impress नहीं कर पाता हूँ। ऐसे भी काफी लोग हैं जो Sales के field में तो हैं लेकिन वह success तक नहीं पहुँच पा रहे हैं। यदि आप भी उनमे से एक हैं जो जानना चाहते हैं कि अपनी Sales Skills को कैसे बढ़ाएं। ऐसा क्या करें की हम भी एक Successful Salesman या Successful Salesperson बन सकें। तो आज का यह article आप ही के लिए है।