अपने आपको सोशल मीडिया में सुरक्षित कैसे रखें?
Table of Contents
Social Media Security Tips in Hindi
अपने आपको सोशल मीडिया में सुरक्षित कैसे रखें? (Social Media Security Tips in Hindi): सोशल मीडिया का प्रयोग वर्तमान समय में हम सभी करते हैं। जिस भी व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है वह सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफार्म का प्रयोग अवश्य करता है। इंटरनेट की पहुँच आम आदमी तक पहुँचने के बाद सोशल मीडिया के प्रयोगकर्ताओं की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफार्म ने हर मोबाइल में अपनी जगह बनायीं है।
सोशल मीडिया का उपयोग
(Social media usage in Hindi)
सोशल मीडिया आज समाज को एक दूसरे से जोड़ने का शशक्त माध्यम साबित हो रहा है। सोशल मीडिया को मानवता की भलाई के लिए बनाया गया गया है। आज सोशल मीडिया एक शशक्त पक्ष और विपक्ष की भूमिका निभा रहा है। समाज में सोशल मीडिया के योगदान को आज कोई भी नकार नहीं सकता। वर्तमान में सोशल मीडिया विभिन्न माध्यमों से समाज की भलाई के कार्य के लिए उपयोग किया जाता है।
किन्तु हम यह भी जानते हैं की कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में भ्रम या अफवाह फैलाने का कार्य भी करते हैं। वे सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की जानकारी को इकठा कर उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं। वर्तमान समय में साइबर क्राइम की घटनाएं किसी से छुपी हुई नहीं हैं। इसलिए सोशल मीडिया का उपयोग करते समय हमें सावधानी बरतनी आवश्यक है।
सोशल मीडिया पर अपनी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
Social Media Security Tips in Hindi
अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें (Do not accept friend request of unknown person):
किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट तब तक स्वीकार न करें जब तक आप उस व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से न जानते हों। अनजान लोगों को अपनी फ्रेंड लिस्ट में शामिल न करें।
पासवर्ड बदलते रहें (Change your password):
अपना पासवर्ड नियमित अंतराल पर बदलते रहें। यह ध्यान रखें की कितने दिन पहले आपने अपना पासवर्ड बदला बदला था।
मजबूत पासवर्ड बनाएं (Create strong password) :
अपना पासवर्ड मजबूत बनाएं। अपने नाम या मोबाइल नंबर आदि को अपना पासवर्ड बिलकुल भी न बनाएं। आपका पासवर्ड अक्षर, स्पेशल करैक्टर, नंबर, कैपिटल अक्षर तथा स्माल अक्षर आदि का कॉम्बिनेशन होना चाहिए। इस प्रकार के पासवर्ड से आपका सोशल मीडिया अकाउंट सुरक्षित रखने में सहायता मिलेगी।
किसी को भी अपना पासवर्ड न दें (Do not give your password to anyone):
अपना सोशल मीडिया की लॉगिन की जानकारी जैसे लॉगिन id तथा पासवर्ड आदि किसी को भी न दें। अपने नजदीकी व्यक्तियों को भी कभी यह जानकारी न दें। क्योंकि यदि उनसे यह जानकारी कहीं खो गयी तो उसका गलत इस्तेमाल हो सकता है।
लोकेशन शेयर करते समय ध्यान रखें (Keep in mind while sharing location):
यह आवश्यक नहीं है की आप जहाँ भी हों, वहां की लोकेशन हर समय शेयर करते रहे। हाँ अपने परिवार के सदस्यों एवं करीबी जनों को अपनी लोकेशन की जानकारी देना कोई बुरी बात नहीं है। लेकिन यह लोकेशन हर समय सोशल मीडिया पर शेयर करते रहना कि इस समय आप कहाँ हैं, किसके साथ हैं, क्या कर रहे हैं आदि सही नहीं है। अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
निजी जानकारी शेयर न करें (Do not share personal information):
सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी, निजी फोटोग्राफ तथा ऐसी जानकारी जो केवल आपके पास होनी चाहिए, उसे कभी भी सोशल मीडिया पर शेयर न करें। यदि कोई आपसे यह पूछता है तो उसे बिलकुल भी यह जानकारी न दें। यहाँ तक कि अपने करीबियों को भी सोशल मीडिया पर मैसेज या चैट के माध्यम से कुछ जानकारी न भेजें।
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें (Do not click on any unknown links):
यदि आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई अनजान लिंक आया है उस पर बिलकुल भी क्लिक न करें और न ही उस लिंक पर कोई जानकारी इनपुट करें। यह आपके अकाउंट की जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी जालसाज की साजिश भी हो सकती है। किसी भी संदेह की स्थिति होने पर तुरंत उसकी रिपोर्ट करेँ।
अनचाही टिप्पणियां करने वाले अकॉउंट को ब्लॉक कर दें (Block the account that makes unsolicited comments:):
यदि आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई व्यक्ति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करता है या कोई अवांछित सन्देश भेजता है तो आप उसे तत्काल ब्लॉक कर दें। उस पर कोई जवाब आदि न दें। जब आप उसे ब्लॉक कर देंगे तो वह आपको दोबारा सन्देश नहीं भेज पायेगा।
पोस्ट करते समय ध्यान रखें (Keep in mind while posting):
आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पेज पर क्या पोस्ट कर रहे हैं इसका ध्यान रखना भी आवश्यक है। किसी के द्वारा शेयर की हुई किसी भी पोस्ट को बिना सत्यापन के आगे शेयर न करें। सोशल मीडिया में बहुत सारी ऐसी पोस्ट भी होती हैं जिनका सत्यता से सम्बन्ध नहीं होता है। ऐसी भ्रामक व अफवाह फैलाने वाली पोस्ट को बिलकुल भी शेयर न करें। अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ऐसी कोई भी पोस्ट न करें जिससे किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुँचती हो।
अकाउंट को प्रयोग करने के बाद लोग आउट अवश्य करें (Do log out after using the account):
जब भी आप अपने अकाउंट का प्रयोग करते हों तो उसे प्रयोग करने के बाद लॉग आउट अवश्य कर दें। दफ्तर में अपने कंप्यूटर या टैब पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट का प्रयोग करने के बाद उसे लॉग आउट कर दें जिससे कि आपकी अनुपस्थिति में कोई आपके अकाउंट का दुरूपयोग न कर पाए।
अपने अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग्स बदलें (Change the privacy settings of your account):
जब आप सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स मिलती हैं। आप उसे अपनी सुरक्षा के हिसाब से सेट कर सकते हैं। क्या चीजें आप पब्लिक करना चाहते हैं, क्या चीजें आप अपने तक ही रखना चाहते हैं, आपके सोशल मीडिया अकाउंट में कोई पोस्ट कर सकता हैं या नहीं, आपकी फ्रेंड लिस्ट कोई देख सकता है या नहीं आदि की सेटिंग आप अपने हिसाब से कर सकते हैं। आपको कौन अपनी पोस्ट पर टैग कर सकता है और कौन नहीं यह भी आप प्राइवेसी सेटिंग्स में अपने हिसाब से बदल सकते हैं।
2-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखें (Keep 2-step verification on):
वर्तमान समय में सोशल मीडिया कंपनियां भी अपने उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा का ध्यान रखती हैं। इसके लिए सोशल मीडिया कंपनियां २-स्टेप वेरिफिकेशन की सुविधा भी देती हैं। जिससे जब भी किसी अकाउंट को लॉगिन किया जाता है तो आपके मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड या सुरक्षा कोड भेजा जाता है। वह कोड जब तक नहीं डाला जायेगा, आपका अकाउंट लॉगिन नहीं होगा। इससे कंपनी को यह पता चल जाता है की आप ही अपने अकाउंट को लॉगिन कर रहे हैं। यदि कोई और आपके अकाउंट को लॉगिन करने की कोशिश करता है तो बिना वन टाइम पासवर्ड या सुरक्षा कोड के वह लॉगिन नहीं कर पायेगा।
सोशल मीडिया पर क्या न करें (What not to do on social media:):
- अफवाह न फैलाएं।
- भ्रामक पोस्ट न करें।
- जब तक आपको किसी पोस्ट की सत्यता पता न हो, उसे आगे शेयर न करें।
- किसी के सम्मान को ठेस न पहुंचाएं।
- आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग न करें।
- ऐसी कोई पोस्ट न करें जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचती हो।
- भड़काऊ सामग्री को पोस्ट न करें।
- ऐसा कोई कार्य बिलकुल न करें जो कानून का उलंघन करता हो।
इन बातों का ध्यान रखने से आपके ऊपर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। और न ही आपका कोई खर्चा होगा। बल्कि इससे आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रख पाएंगे। जब आपका सोशल मीडिया अकाउंट सुरक्षित रहेगा तो आप भी सुरक्षित रहेंगे। सोशल मीडिया का प्रयोग यदि अच्छाई के लिए किया जाये तो यह एक बहुत बड़े माध्यम के रूप में समाज की सेवा कर सकता है।
दोस्तों, उम्मीद है यह लेख “अपने आपको सोशल मीडिया में सुरक्षित कैसे रखें? (Social Media Security Tips in Hindi)’ आपको सोशल मीडिया में अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने में मदद करेगा। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य व्यक्तियों तक पहुँचाने का कष्ट करें। जिससे कि सभी लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रख सकें। धन्यवाद
यह भी पढ़ें: